एडम गिलक्रिस्ट ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के प्रदर्शन को लेकर कहा ऐसा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 सितम्बर 2018, 2:36 PM (IST)

नई दिल्ली। जूनियर स्तर पर और आईपीएल-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज व विकेटकीपर ऋषभ पंत इस समय इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के सदस्य है। हालांकि पंत का प्रदर्शन आशानुरूप नहीं रहा है। विकेटकीपिंग व बल्लेबाजी दोनों को लेकर वे आलोचकों के निशाने पर हैं।

20 वर्षीय पंत तीन टेस्ट की छह पारियों में 61 रन ही बना सके हैं। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने पंत का समर्थन किया है। गिलक्रिस्ट ने कहा कि पंत को अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बनाने में वक्त लगेगा। महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज की जगह लेना आसान काम नहीं है।

ऐसे में पंत को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इसके साथ ही गिलक्रिस्ट ने भारतीय टीम प्रबंधन को सलाह दी है कि उन्हें पंत जैसे युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताना होगा। लंबे समय तक विश्वास जताने पर ही पंत जैसे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा पाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गिलक्रिस्ट ने चयनकर्ताओं को टीम चयन में नियमितता बरतने की सलाह दी, जिससे कि खिलाडिय़ों को खुद को साबित करने और टीम में जगह बनाने का पूरा समय मिले। गिलक्रिस्ट के हिसाब से अगर चयनकर्ता विकल्प की तलाश में जल्दी-जल्दी बदलाव करेंगे तो खिलाडिय़ों में मनोवैज्ञानिक दबाव पैदा होगा जिसका असर उनके खेल पर भी पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को खिलाया गया था, लेकिन वे मौका भुना नहीं पाए।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह