बिहार : भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, 150 अज्ञात लोगों पर केस

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 सितम्बर 2018, 12:47 PM (IST)

पटना। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है। एक नया मामला बिहार के सीतामढ़ी से सामने आया है। सीतामढ़ी के रीगा थाना के रमनगरा इलाके में भीड़ की हिंसा की वजह से एक युवक की मौत हो गई है। पिकअप वैन के चालक से लूट की अफवाह के बाद गांव वालों ने एक युवक को लाठी डंडों से इतना पीटा कि वो बेहद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रूपेश नाम के इस जख्मी युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने एक नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

तेजस्वी यादव ने बोला नीतीश कुमार पर हमला:-
सीतामढ़ी में भीड़ की हिंसा का शिकार हुए युवक के मामले में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, नीतीश जी, बिहार में कल मॉब लिंचिंग की दो घटनाएँ और हुई है। सीतामढ़ी में एक युवक की भीड़ ने सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी। जमुई में भी भीड़ ने एक को पीटा। केंद्र की मॉब लिंचिग समर्थक सरकार ने बिहार में ऐसी घटनाओं को प्रायोजित करने पर आपको ईनाम देने का वादा किया है क्या।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे