हरियाणा सरकार किसानों के लिए उपलब्ध कराएगी टोल फ्री नंबर... जानें क्यों?

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 सितम्बर 2018, 9:18 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार शीघ्र ही किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों के नुकसान की तुरंत जानकारी देने के लिए एक टोल फ्री नंबर उपलब्ध करवाएगी और अब तक केवल भारत सरकार की ओर से टोल फ्री नंबर उपलब्ध करवाया गया है।

हरियाणा विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान इनेलो के विधायक परमिंदर ढुल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने सदन को दी।
धनखड़ ने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 300 करोड़ रुपए के दावे प्राप्त किए गए थे, जिनमें तीन लाख किसानों को बीमा कम्पनियों ने लगभग 232 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने बताया कि किसानों की बेहतरी के लिए इस सरकार ने पिछले लगभग 4 वर्षों के दौरान जितना किया है, उतना इससे पहले किसी भी सरकार ने नहीं किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। विपक्ष केवल गुमराह करने का कार्य कर रहा है। फसल बीमा के बारे में तो उन्होंने कभी भी सोचा ही नहीं।


उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि, जल भराव इत्यादि से फसलों के नुकसान की जानकारी किसान 48 घंटों के अंदर-अंदर संबंधित क्षेत्र के उप-निदेशक कृषि, उपमण्डल अधिकारी, नागरिक व तहसीलदार को दे सकते हैं, जो मौके का आंकलन कर इसकी जानकारी कम्पनियों को भेजेंगे। चर्चा में निर्दलीय जयप्रकाश, कांग्रेस की किरण चौधरी ने भी हिस्सा लिया।