कांग्रेस का भारत बंद असफल, आमजन ने नहीं दिया साथ : डॉ. अरुण चतुर्वेदी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 सितम्बर 2018, 8:17 PM (IST)

जयपुर। कांग्रेस द्वारा पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों को मुद्दे पर किया गया भारत बंद राजस्थान में पूरी तरह असफल रहा। पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट में चार प्रतिशत की कमी से राजस्थान की जनता व व्यापारी वर्ग दोनों संतुष्ट हैं, इसीलिए पेट्रोलियम एसोसिएशन, व्यापारिक संगठन एवं आमजन भारत बंद से दूर रहे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने यह बात जयपुर में मीडिया से कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट में चार प्रतिशत की कमी करने से दो हजार करोड़ रुपए का वित्तीय भार वहन कर जनहित में निर्णय लिया है। वहीं केन्द्र में भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल की वैकल्पिक व्यवस्थाओं जैसे ई-रिक्शा, ई-बाइक्स, ई-कार एवं बायो-डीजल का अधिक से अधिक प्रयोग हो, इस पर भी काम किया जा रहा है।
चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने भारत बंद का आह्वान किया था, लेकिन आमजन ने बंद नहीं रखा। इससे बौखला कर कांग्रेसियों ने बंद के नाम पर आमजन में भय व आतंक का वातावरण खड़ा किया और कुछ जगह तोड़फोड़ एवं पथराव जैसी घटनाएं कीं। उन्होंने कहा कि ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ की कहावत को चरितार्थ करते हुए बंद के बहाने कांग्रेस ने जमीन तलाशने की कोशिश की है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चतुर्वेदी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के किसानों को समर्थन मूल्य व युवाओं को रोजगार नहीं मिलने के आरोपों को नकारते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 15 लाख युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कराया है और किसानों के कर्जे माफ किए हैं और हाल ही केन्द्र की भाजपा सरकार ने समर्थन मूल्य बढ़ाया है, इसका प्रत्यक्ष फायदा किसानों को मिला है। उन्होंने कहा कि पायलट तुलना करने के बाद वक्तव्य दें तो सही रहेगा। राजस्थान की भाजपा सरकार संवेदनशील सरकार है जो जनता के हित में काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल