सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के साथ नागौर में सफल रहा कांग्रेस का भारत बंद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 सितम्बर 2018, 7:35 PM (IST)

नागौर। प्रदेश में पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस की ओर से भारत बंद किया गया। इसी कड़ी में नागौर में भी कांग्रेस के आह्वान पर बंद रखा गया। खास बात यह रही कि इस बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में किसी तरह की अड़चन नहीं आने दी और इन कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।
नागौर में सुबह 9 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी चौक पर एकत्र हुए। यहां से रैली के रूप में शहर में शांतिपूर्ण बाजार बंद कराए। साथ ही सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए नारेबाजी भी की। इस बंद में पूर्व डीजीपी डॉ. के.राम बागड़िया, सभापति कृपाराम सोलंकी, प्रधान ओमप्रकाश सेन, ब्लॉक अध्यक्ष भगवानाराम ने भी हिस्सा लिया।

पूर्व डीजीपी डॉ. के.राम बागड़िया का कहना है कि कांग्रेस की ओर किया गया भारत बंद पूरे नागौर जिले में सफल रहा है। इस शांतिपूर्ण बंद में सभी व्यापारियों, सामाजिक संगठनों सहित लोगों ने सहयोग किया। इसके अलावा पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा।

पदयात्रा को भी किया रवाना


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पदयात्रा को भी किया रवाना
बंद के दौरान धार्मिक आयोजन में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। जिले के ग्राम कालड़ी के मंदिर से सोमवार को रामदेवरा पैदल यात्रा संघ की पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा को मंदिर के पंडित व पूर्व डीजीपी डॉ. के.राम बागड़िया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान ग्रामवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समाज के चुनाव पर हुई चर्चा


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

समाज के चुनाव पर हुई चर्चा
भारत बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामाजिक कार्यक्रमों में भी सहभागिता निभाई। सोमवार को दोपहर 1 बजे होटल बागड़िया पैलेस में नायक समाज के चुनाव के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व डीजीपी डॉ. के.राम बागडिया की मौजूदगी में नायक समाज के चुनाव के मद्देनजर समाज के वक्ताओं ने अपने विचार रखे और सुझाव दिए। बैठक में समाज के लोगों ने पूर्व डीजीपी डॉ. के.राम बागडिया के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखीं। इस पर डॉ. बागडिया ने सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
संकल्प रैली मंगलवार को


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

संकल्प रैली मंगलवार को
कांग्रेस की ओर से मंगलवार को होने वाली संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए पूर्व डीजीपी डॉ. के.राम बागड़िया ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डॉ. बागड़िया कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ परबतसर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पहुंचे। वहां उन्होंने तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम


आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल


आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम


आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल




ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल