मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा- इतिहास में पहली बार हुआ यह काम... जानें क्या?

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 सितम्बर 2018, 7:13 PM (IST)

हनुमानगढ़/भादरा/राजगढ़/चूरू/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि हमने इस बार ऐसा काम किया है जो राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर 4 प्रतिशत वैट कम करके जनता को राहत दी है। इससे पहली दफा पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर करीब ढाई रुपए कम हुए हैं और प्रदेश के हर तबके को राहत मिली है, जबकि भारत बंद का असफल प्रयास करने वाली कांग्रेस के समय प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में 56 तथा डीजल की कीमतों में 60 प्रतिशत अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई थी। राजे हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2008 में जब हमारी सरकार थी उस वक्त गैस सिलेंडर राजस्थान में 280 रुपए का था, जो कांग्रेस सरकार के समय दिसंबर 2013 तक 388 रुपए का हो गया। यानी कांग्रेस के समय गैस सिलेंडर की कीमतों में 28 प्रतिशत वृद्धि हुई, जबकि अब हमारे समय में गैस सिलेंडर की दरों में सिर्फ 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
राजे ने कहा कि कांग्रेस ने 28 प्रतिशत दाम बढ़ने के बावजूद उस वक्त गैस सिलेंडर की कीमतों में सिर्फ 25 रुपए कम किए थे, जबकि हमने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में करीब 37 लाख महिलाओं को राजस्थान में मुफ्त गैस कनेक्शन दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें किसी के दबाव में नहीं जनता के प्रभाव में कम की हैं। आमजन, किसान, व्यापारी, विद्यार्थी, नौकरीपेशा वर्ग, महिलाओं की मांग पर की हैं।
राजे ने कहा कि हमने वर्षों से कमजोर स्थिति में जीवन यापन करते आ रहे किसानों की तकलीफ समझी और उनके कृषि ऋण माफ किए। प्रदेश में पहली बार 30 लाख किसानों के 9 हजार करोड़ रुपए के कृषि ऋण माफ किए गए। न सिर्फ इतना ही, राज्य सरकार दिसंबर 2018 तक किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से 80 हजार करोड़ रुपए के कृषि ऋण उपलब्ध करा देगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने कई योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के करोड़ों लोगों का जीवन स्तर बेहतर करने का प्रयास किया है। राजश्री, भामाशाह और पालनहार जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को राहत प्रदान की गई है। साथ ही निशुल्क साइकिल, लैपटॉप और स्कूटी वितरण की योजनाओं से बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश कौशल विकास में अग्रणी राज्य बन गया है, जिसके माध्यम से 15 लाख लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध हुआ है। शिक्षकों के खाली पड़े 50 प्रतिशत पदों को पूरी तरह भरने के लिए 78 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई और शीघ्र ही 86 हजार और शिक्षकों की भर्ती होगी।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

राजे ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में पिछले पौने पांच वर्ष में 1 हजार 518 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

भादरा विधानसभा क्षेत्र में 56 ग्राम पंचायतों में से 42 में ग्रामीण गौरव पथ के निर्माण पूरे हो चुके हैं तथा शेष पंचायतों में भी स्वीकृत कर दिए गए हैं, जो शीघ्र पूर्ण होंगे।


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

इस क्षेत्र में सभी पंचायतों में स्कूल सीनियर सैकंडरी तक क्रमोन्नत भी कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि भादरा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विकास पर 277 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

146 करोड़ रुपए की लागत से परलीका-भादरा के लिए रावतसर-नोहर-भादरा सड़क का सुधार कार्य करवाया गया। इसके अलावा कई नई सड़कों के निर्माण भी करवाए गए।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

मुख्यमंत्री ने इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभार्थी विकास तथा राजयोजना की लाभार्थियों सुमन एवं रूकसाना से बात कर योजनाओं का फीडबैक भी लिया।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, सांसद रामनारायण डूडी, विधायक अशोक परनामी, संजीव कुमार, हरियाणा के विधायक सुखविंद्र माढ़ी तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल