अंतिम टेस्ट : भारत को छठी सफलता मिली

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 सितम्बर 2018, 3:51 PM (IST)

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच सोमवार को यहां के केनिंगटन ओवल में सीरीज के पांचवें व अंतिम टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। लंच के बाद अंतिम समाचार मिलने तक इंग्लैंड के दूसरी पारी में 105 ओवर में 364/6 रन हो गए थे।

-एलेस्टर कुक (147) रन बनाकर आउट हो गए।
-कप्तान जोए रूट (125) रन बनाकर आउट हो गए।
-जॉनी बेयरस्टो (18) रन बनाकर आउट हो गए।
- बटर 0 रन पर आउट हो गए है।
- बेन स्टोक्स(13) व सैम(7) क्रीज पर हैं।

इंग्लैंड ने सुबह अपनी पारी 114/2 रन से आगे शुरू की।

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए थे। जोस बटलर (89), एलेस्टर कुक (71) व मोइन अली (50) ने अर्धशतक जमाए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 38 व कीटन जेनिंग्स ने 23 रन का योगदान दिया। रवींद्र जडेजा ने चार और जसप्रीत बुमराह व ईशांत शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 292 रन बनाए।

रवींद्र जडेजा (नाबाद 86) व हनुमा विहारी (56) ने अर्धशतक लगाए। कप्तान विराट कोहली ने 49 और लोकेश राहुल व चेतेश्वर पुजारा ने 37-37 रन का योगदान दिया। जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स व मोइन अली ने 2-2 और स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम कुरैन व आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया। गौरतलब है कि इंग्लैंड सीरीज में 3-1 से आगे चल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे