यौन उत्पीडऩ के आरोपों के बाद सीबीएस चेयरमैन का इस्तीफा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 सितम्बर 2018, 11:14 AM (IST)

न्यूयॉर्क। अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क सीबीएस के चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी लेस्ली मूनवेस ने यौन उत्पीडऩ के आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे दिया है। समाचार पत्र ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक, कंपनी ने रविवार देर शाम एक बयान में यह घोषणा की।

बयान में कहा गया कि सीबीएस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जोसेफ इयानिएल्लो अंतिरम सीईओ और अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। कंपनी मूनवेस के स्थाई विकल्प की तलाश कर रही है। इस घोषणा के साथ मूनवेस का 20 साल के कार्यकाल का अंत हो गया।

जुलाई में ‘द न्यूयॉर्कर’ पत्रिका में छह महिलाओं ने मीडिया जगत की जानी-मानी हस्ती द्वारा यौन उत्पीडऩ किए जाने की बात कही थी, जिसके बाद बोर्ड ने मामले की जांच के लिए बाहरी वकीलों को रखा और उन्हें पद से हटाने संबंधी कार्रवाई शुरू कर दी गई।

न्यूयॉर्कर की रिपोर्ट की प्रतिक्रिया में सीबीएस के प्रवक्ता ने रविवार को समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट को बताया, ‘‘सीबीएस इन आरोपों को गंभीरता से लेता है। हमारे निदेशक मंजल इन मामलों की पूरी जांच कर रहे हैं, जो अभी चल रही है।’’
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे