आज फिर बढ़ी तेल की कीमत, मुंबई में पेट्रोल 88 के पार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 सितम्बर 2018, 10:18 AM (IST)

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमते लगातार बढती ही जा रही है। इन बढ़ती कीमतों के खिलाफ विपक्षी आज भारत बंद बुलाया है। कांग्रेस के इस कदम के साथ वाम दल सहित 20 दल का समर्थन है। 14वें दिन सोमवार को भी तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 0.23/लीटर की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड 80.73/लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल में भी 0.22/लीटर की बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसकी वजह से सोमवार को एक बार फिर दाम वृद्धि में नया रिकॉर्ड देखने को मिल रहा है। दिल्ली में सोमवार को डीजल की क़ीमत 72.83/लीटर हो गया है।

वहीं मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम अपने सबसे ऊच्चतम स्तर पर है। सोमवार को यहां पेट्रोल की क़ीमत 88.12/लीटर है तो डीजल की क़ीमत 77.32/लीटर है। दामों में कटौती को लेकर सरकार ने पहले ही यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं कि डॉलर के खिलाफ रुपये के कमजोर होने तथा आपूर्ति पक्ष की बाधाओं के कारण पेट्रोल-डीजल महंगे हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे