पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए दिया अंतिम अवसर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 सितम्बर 2018, 8:47 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों के अनुरोध और अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि जो छात्र शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए केन्द्रीय प्रायोजित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर पाए या पंजीकरण उपरांत आवेदन पूर्ण नहीं कर पाए, उन सभी छात्रों को 10 सितम्बर, 2018 तक विभागीय पोर्टल www.hryscbcschemes.in पर आवेदन करने का अंतिम अवसर प्रदान किया है।

अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में सम्बंधित जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय अथवा हैल्पलाइन नम्बर 0172-2707009 तथा ईमेल pmsscholarship1718@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों को इसके उपरांत कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। इसके लिए केवल शैक्षणिक सत्र 2017-18 से सम्बंधित छात्र ही आवेदन करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे