रिलायंस जियो का नया ऑफर, कैबडरी खाओ फ्री डाटा पाओ

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 सितम्बर 2018, 5:22 PM (IST)

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों द्वारा अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए नए-नए ऑफर देती ही रहती है। देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए हर बार कुछ न कुछ रोचक ऑफर लेकर आता है इसी कड़ी में अब जिओ ने एक बार फिर से ऐसा ऑफर लॉन्च किया है जिससे उससे विरोधियों को तगड़ा झटका लगेगा।

रिलायंस जियो के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कंपनी ने यूजर्स के लिए खास ऑफर निकाला है। रिलायंस जियो के ऑफर में कंपनी एक कैबडरी डेरी मिल्क चॉकलेट के साथ 1 जीबी 4जी डाटा फ्री दे रही है।

इस ऑफर के लिए यूजर को 5 रुपए की डेयरी मिल्क चॉकलेट खरीदना होगी और ऑफर का लाभ तब मिलेगा जब चॉकलेट के रैपर का बारकोड स्कैन कराएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस ऐप में डेयरी मिल्क डाटा ऑफर का एक पेज बना है। वहां पार्टिसिपेट नाउ शब्द पर क्लिक करें, इससे दूसरा पेज खुलेगा।
इस दूसरे पेज पर ग्राहक को खाली रैपर का बारकोड स्कैन करना होगा।

ये भी पढ़ें - एक बार चार्ज करो 318 घंटे चलेगा यह स्मार्टफोन....

इस स्कैन करने के बाद 7 से 8 दिन में आपको फ्री 1जीबी डाटा माई जियो अकाउंट में जोड़ कर दिया जाएगा।

इस ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास जियो सब्सक्रिप्शन होना और माई जियो ऐप का अपडेटेड वर्जन होना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें - इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे

आपको बता दें कि यह डाटा आपके अकाउंट में कुछ ही देर में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। लेकिन इसमें कंपनी की तरफ से एक ऑप्शन मिलेगा जिसमें कहा गया होगा कि आप इस डाटा को प्रथम फाउंडेशन को डोनेट कर सकते हैं जिससे गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - इनफिनिक्स ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 8,000 से भी कम