बूंदी में भीषण हादसा : रोडवेज बस और ट्रेलर की टक्कर में 3 की मौत, 24 घायल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 सितम्बर 2018, 4:26 PM (IST)

बूंदी। जिले के बासनी मोड़ पर रविवार को भीषण हादसा हो गया। यहां कोटा डिपो की बस और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए। सूचना मिलने पर हिण्डोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार कोटा डिपो की बस कोटा से अजमेर जा रही थी कि बासनी मोड़ पर घुमाव पर सामने से तेज गति से ट्रेलर आ गया। दोनों वाहन अनियंत्रित होकर आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रेलर के परखचे उड़ गए। हादसे में बस तेज गति से सड़क किनारे उतर गई और वहां खड़े एक चरवाहे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक चरवाहे की पहचान बासनी निवासी रामस्वरूप के रूप में हुई। वहीं ट्रेलर के खल्लासी ने भी दम तोड़ दिया।

बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक का शव कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर से निकाला। साथ ही सभी 25 घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

घायलों में 7 को कोटा रेफर कर दिया गया। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुछ घायलों को हिण्डोली और देवली रेफर किया गया है। वहां उनका इलाज जारी है।

मच गई चीख पुकार, लग गया जाम


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

रोडवेज बस में महिला-पुरुष और बच्चे सवार थे। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद बासनी मोड़ पर चीख-पुकार मच गई।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

घटना का पता चलते ही लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान बस और ट्रेलर के मलबा सड़क पर बिखर गया। इस कारण जयपुर हाईवे पर जाम लग गया।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

बाद में प्रशासन ने मौके पर राहत कार्य शुरू करवाए और बस व ट्रेलर के मलबे को एक तरफ हटवाकर मार्ग को सुचारु करवाया। पुलिस ने शवों का हिण्डोली अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिए।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम