कोहली बने 18 हजारी, मौजूदा दौर के नं.2 बल्लेबाज, टॉप-6 में एक और भारतीय

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 सितम्बर 2018, 4:03 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। वे इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 550 से ज्यादा रन बना चुके हैं। कोहली जब शनिवार को केनिंगटन ओवल में पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे तो भारत का स्कोर 70/2 रन था।

अपना 21वां रन बनाने के साथ ही कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में मिलाकर 18000 रन पूरे हो गए। वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 15वें बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने में सबसे कम 382 पारियां लीं। करिअर का 344वां मैच खेल रहे 29 साल के कोहली के 55.64 के औसत से 18028 रन हो गए हैं।

उनके खाते में 85 अर्धशतक और 58 शतक है। कोहली का सर्वोच्च स्कोर 243 रन है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक रन के मामले में पहले स्थान पर हैं। सचिन के 664 मैच में 34357 रन हैं।

अब हम देखेंगे अभी मैदान पर सक्रिय 5 और टॉप बल्लेबाजों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज, आईसीसी)

मैच : 443
रन : 18548
औसत : 38.56
50/100 : 99/40
टॉप स्कोर : 333 रन

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका, विश्व एकादश)

मैच : 332
रन : 17995
औसत : 46.86
50/100 : 83/54
टॉप स्कोर : नाबाद 311 रन

महेंद्र सिंह धोनी (भारत, एशिया)

मैच : 504
रन : 16409
औसत : 45.07
50/100 : 102/16
टॉप स्कोर : 224 रन


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

एलेस्टर कुक (इंग्लैंड)

मैच : 257
रन : 15590
औसत : 42.59
50/100 : 76/37
टॉप स्कोर : 294 रन

नोट : कुक अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।

रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)

मैच : 370
रन : 14963
औसत : 43.24
50/100 : 74/36
टॉप स्कोर : 290 रन

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता