विराट कोहली की कप्तानी को लेकर सौरव गांगुली ने कही यह बात

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 सितम्बर 2018, 2:31 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में पांच मैच की सीरीज का अंतिम टेस्ट खेलने में व्यस्त है। भारतीय कप्तान विराट कोहली के खाते में सीरीज में सर्वाधिक रन हैं। 29 वर्षीय कोहली दो बेहतरीन शतक जमाने के साथ तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

हालांकि इसके बावजूद भारत सीरीज 1-3 से गंवा चुका है। इस बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोहली की जमकर प्रशंसा की है। दिल्ली में जन्मे कोहली ने खुद पर जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि अगर वे एजबेस्टन की दूसरी और साउथम्पटन टेस्ट की पहली पारी में और ज्यादा रन बनाते तो भारत को जीत मिल सकती थी।

गांगुली ने कोहली के गलतियों को स्वीकारने और उन पर काम करने का उत्साह दिखाने के लिए तारीफ की है। गांगुली ने कहा कि साउथम्पटन में हार के बाद पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर माइक आथर्टन के सवाल पर कोहली ने ये ही जवाब दिए थे। कोहली ने कहा था कि उनके जैसे बड़े खिलाडिय़ों को और जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी और बहाने बनाने का कोई मतलब नहीं है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गांगुली ने कहा कि कोहली का खेल को लेकर रुख हमेशा से ही दूसरों से अलग रहा है। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि क्या यह अजीब नहीं है कि कप्तान और कोच की सोच अलग है। उल्लेखनीय है कि अब तक भारतीय तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाजों में कोहली को छोडक़र कोई भी उम्मीद के अनुसार नहीं खेल पाया। हार के कारण भारतीय टीम आलोचकों के निशाने पर है।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह