भारतीय टीम के कोच ने कहा, मैं इतिहास पर अधिक ध्यान नहीं देता

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 सितम्बर 2018, 12:01 PM (IST)

ढाका। मौजूदा चैंपियन भारत ने सैफ कप 2018 में श्रीलंका के खिलाफ अच्छी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है, लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने मालदीव के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच से पहले कहा कि उनकी टीम किसी भी मैच में जीत की प्रबल दावेदार नहीं है। भारत ने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की आसान जीत दर्ज की थी।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कांस्टेनटाइन के हवाले से बताया कि हम इस टूर्नामेंट के किसी भी मैच के शुरू होने से पहले जीत के प्रबल दावेदार नहीं माने जा सकते। हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं जिनमें अनुभव की कमी है और हम अन्य सीनियर टीमों का मुकाबला कर रहे हैं। हम यह कह सकते हैं कि हमारे पास मैच जीतने का अच्छा मौका है लेकिन मैं नहीं समझता कि हमें मैच शुरू होने से पहले जीत का प्रबल दावेदार माना जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारत रविवार को यहां बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में मालदीव का सामना करेगा। यह मैच शाम 6.30 बजे डी स्पोट्र्स पर प्रसारित किया जाएगा। मालदीव के खिलाफ भारत ने 18 में से 13 मैचों में जीत दर्ज की है। मालदीव केवल दो मैचों में जीत दर्ज कर पाया है। कांस्टेनटाइन ने कहा, मैं इतिहास पर अधिक ध्यान नहीं देता। यह जानना अच्छा है कि हमने उन्हें 13 बार हराया है लेकिन ऐसे तथ्य मायने नहीं रखते। कल हम एक अलग टीम के खिलाफ खेलेंगे और वह भी अलग भारतीय टीम का सामना करेगी। अगर मौजूदा खिलाड़ी पिछली टीम का हिस्सा होते तो उन 13 मैचों के नतीजे कुछ और हो सकते थे।

यह भी पढ़े : शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता