पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर हुई बढ़ोतरी, मुंबई में पेट्रोल 87 रुपए प्रति लीटर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 सितम्बर 2018, 08:46 AM (IST)

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे और डीजल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 80 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल 72 रुपये 61 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.89 रुपए प्रति लीटर और डील की कीमत 77.09 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार तेल के दाम बढ़ रहे है। शनिवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80 रुपये 38 पैसे और डीजल की कीमत 72 रुपये 51 पैसे थी।

दिल्ली : पेट्रोल 80.50/ली, डीजल 72.61 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : पेट्रोल 87.89/ली, डीजल 77.09 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 83.39/ली, डीजल 75.46 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : पेट्रोल 83.66/ली, डीजल 76.75 रुपये प्रति लीटर

पिछले करीब दो हफ्ते से पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। आपको बता दें की डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महंगाई बढ़ रही है। यही वजह है कि विपक्षी पार्टियां लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। कल कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी की सरकार को आम लोगों की पीड़ा से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे