पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए करना होगा यह काम...पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 सितम्बर 2018, 5:35 PM (IST)

पंचकूला। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से नगर निगम, एनजीओ कंज्यूमर एसोसिएशन के तत्वावधान में पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ क्लीन एंड ग्रीन अभियान के तहत घग्गर नदी को हरा-भरा बनाने के लिए आशियाना सैक्टर-26 व सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-25 में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विवेक गोयल की अध्यक्षता में एनजीओ एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी पौधे लगाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इस अवसर पर गोयल ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास साफ-सुथरा माहौल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और गंदगी न फैलने दें। उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम आने वाली भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए अपने-अपने घर के प्रांगण में एक एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका सरंक्षण करना भी सुनिश्चित करें।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने यह भी कहा कि जब भी परिवार में किसी प्रकार की खुशी का दिन एवं शादी-विवाह का अवसर हो। उस समय एक पौधा अवश्य लगाएं, ताकि उसकी यादें ताजी रहें। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ताओं के साथ एनजीओ कंज्यूमर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।