सुजुकी की यह स्पोट्स बाइक जल्द होगी लॉन्च, ये होगी कीमत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 सितम्बर 2018, 3:56 PM (IST)

नई दिल्ली। अगर आप क्रूजर बाइक रखने के शौकीन है तो जल्द ही आपके लिए एक और बाइक बाजार में आ रही हैं। जापान की बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी जल्द ही भारत में वी-स्ट्रोम 650 बाइक को लॉन्च करने वाली है।

सुजुकी डीलर्स ने इसके लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, सुजुकी वी-स्ट्रोम 650 बाइक की कीमत 7.5 लाख रुपए (एक्स शोरूम) होगी।

इस बाइक को भारत में असेंबल किया जाएगा। इसमें 645 सीसी लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 70 बीएचपी की पावर और 66 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इंटरनेशनल बाजार में यह बाइक दो वेरिएंट, स्टैंडर्ड वी-स्ट्रोम 650 और वी-स्ट्रोम 650 एक्सटी में उपलब्ध है।

स्टैंडर्ड वर्जन में एल्यूमिनियम अलॉय व्हील और ब्रिजस्टोन बैटल विंग टायर और एक्सटी वर्जन में स्टैनलैस-स्टील वायर स्पोक वाले एल्यूमिनियम व्हील दिए गए हैं।

एक्सटी में फ्रंट हैडर पाइप और इंजन केस के लिए प्लास्टिक प्रोटेक्शन दी गई है। भारत में कंपनी सिर्फ स्टैंडर्ड वर्जन लॉन्च करेगी। यह ब्लैक एंड येलो और ब्लैक एंड व्हाइट कलर टोन में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें - देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी

सुजुकी वी-स्ट्रोम 650 बाइक में 19 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर व्हील, स्टैंडर्ड डुअल-चैनल एबीएस और टू-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।

बाजार में इसका मुकाबला कावासाकी वर्सेस 650 से होगा। इसकी कीमत 6.6 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है।

वी-स्ट्रोम 650 बाइक हायाबुसा और सुजुकी जीएसएक्स -एस 750 के बाद सुजुकी की तीसरी बड़ी बाइक होगी जो भारत में असेंबल की जाएगी।

ये भी पढ़ें - देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी