अनुच्छेद 35ए और 370 पर फारूक ने केंद्र सरकार को दी ये चेतावनी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 सितम्बर 2018, 2:33 PM (IST)

श्रीनगर। अनुच्छेद 35 ए और 370 को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि केंद्र सरकार अगर इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है तो उनकी पार्टी पंचायत चुनाव के साथ ही विधानसभा और लोकसभा चुनावों का भी बहिष्कार करेगी। बता दें कि एनसी ने पहले ही 35ए के मुद्दे पर सूबे में आगामी पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है।

उधर, पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाक आर्मी चीफ को गले लगाने पर उठे विवाद पर भी अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी। अब्दुल्ला ने कहा, सिद्धू को इस मुद्दे पर जिस तरह से मीडिया ने टारगेट किया, वह दर्शाता है कि कुछ ऐसे तत्व हैं जो भारत और पाक के रिश्ते को बेहतर नहीं होने देना चाहते। भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ कुछ निहित स्वार्थ वाले हैं जो नहीं चाहते कि दोनों देशों के बीच शांति हो। पर, जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए दोनों देशों के बीच दोस्ती जरूरी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे