बाप-बेटी की अनोखी जोड़ी, दिन में भूल जाते है रिश्ते, निभाते है ये जिम्मेदारी...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 सितम्बर 2018, 1:47 PM (IST)

नई दिल्ली। किसी पिता के लिए अपने बच्चों को देश का नाम रौशन करते हुए देखना गर्व की बात होती है। और उससे भी ज्यादा गर्व तब होता है जब वहीं बच्चें अपने पिता के साथ उसी के ऑफिस में बड़ी पोस्ट पर उनके साथ काम करें तो पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो ही जाता है।

आज हम आपको एक बाप-बेटी के दिलचस्प कहानी बताते है। एक पिता पिछले 30 साल से पुलिस सेवा में हैं, जबकि उनकी बेटी को इस विभाग में ज्वाइन किये महज 4 साल हुए हैं।

इसके बावजूद जब दोनों आमने-सामने पड़ते हैं, तो पिता अपनी बेटी को सैल्यूट करते हैं। यह बाप-बेटी के प्यार और रिश्तों की दिलचस्प कहानी तेलंगाना के मल्काजगिरी में देखने को मिली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दरअसल, मल्काजगिरी में डीसीपी के तौर पर तैनात एआर उमामहेश्व्रा सरमा और उनकी बेटी आईपीएस अधिकारी सिन्धु सरमा की. डीसीपी एआर उमामहेश्व्रा सरमा को गर्व है कि उनकी बेटी जग्तियाल जिले की पुलिस सुपरिन्टेन्डेन्ट हैं। डीसीपी सरमा अगले साल रिटायर हो रहे हैं। हालांकि उनकी बेटी सिन्धु सरमा 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, तो उनकी नौकरी लंबी है। बाप-बेटी का ये युगल अक्सर ड्यूटी के दौरान एक-दूसरे के सामने पड़ता है।

लेकिन उस वक्त ये दोनों किसी रिश्ते में नहीं, बल्कि अपनी जिम्मेदारियों की डोर में बंधे होते हैं। इसलिए डीसीपी सरमा आईपीएस सिन्धु सरमा को सैल्यूट करते हैं। डीसीपी एआर उमामहेश्व्रा सरमा कहते हैं, ‘मुझे अपनी बेटी को सैल्यूट करते हुए फख्र होता है। एक पिता के लिए इससे बड़ी उपलब्धि क्या होगी कि वो अपनी बेटी को बार-बार सैल्यूट कर सके।’

बकौल उमामहेश्व्रा सरमा, ‘बेटी मेरी सीनियर अफसर है। इसलिए उन्हें जब भी देखता हूं, अपनी जिम्मेदारी निभाता हूं।’ सरमा ने सब इंस्पेक्टर के तौर पर पुलिस में नौकरी शुरू की थी।

हाल में उन्हें आईपीएस रैंक दी गई है। वहीं उनकी बेटी सिन्धु सरमा इसे एक उपलब्धि मानती हैं कि वह अपने पिता के साथ मिलकर काम कर रही हैं। सिन्धु कहती हैं, ‘पिता के साथ नौकरी करते हुए मुझे बहुत खुशी होती है।’

यह भी पढ़े : यहां 30 साल बाद पहली बार थिएटर में दिखाई गई फिल्म