सीवरेज के गड्ढे में फंसी रही रोडवेज,लंबा जाम लगने पर क्रेन से निकाला

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 सितम्बर 2018, 1:44 PM (IST)

टोंक। सीवरेज लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे अब राहगीरों ही नहीँ, बल्कि वाहनोँ के लिए मुसीबत बन रहे हैं। जिसके चलते सवाईमाधोपुर रोड स्थित अग्रवाल हॉस्पिटल के सामने गड्डो में एक रोडवेज फंस गई जिस कारण करीब दो घण्टे तक जाम लग गया। बाद में क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद बस को निकाला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरयूआईपीडी की ओर से टोंक में सीवरेज एवं पेयजल का काम चल रहा हैं जिस दौरान शहर में प्रमुख सडक़ मार्गोँ एवं भीड़भाड़ वाले चौराहों में कई जगह गड्डे खोद दिये गए, लेकिन अभी तक काम को पूरा नहीँ किया गया, बल्कि बीच में ही अधूरा छोड़ करके किसी अन्य जगह काम शुरू दिया जाता है। जिस कारण टोंक शहर में एक दर्जन से अधिक जगहों में गहरे गडडे अब राहगीरों एवं वाहनों के आवागमन के लिए मुसीबत बन रहे हैं इतना ही नही इन गडडो के कारण आये दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही सवाईमाधोपुर सडक़ मार्ग पर चल रहे सीवरेज एवं पेयजल पाइप लाइन के लिए खेादे गए गडडे में बूंदी आगार की रोडवेज बस फंस गई जिस कारण करीबन दो घण्टे तक जाम लग जाने से आवागमन बाधित हो गया बाद में क्रेन मंगवा करके बस को बाहर निकाल गया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आरयूआईपीडी द्वारा किये जा रहे सीवरेज एवं पेयजल लाइन के गडडो से नाराज राहगीरों ही नही बल्कि आसपास की कालोनिवासियो ने भी संबंधित आरयूआईपीडी अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल