मर्सिडीज-बेंज का सीएलए स्पोट्स एडिशन लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 सितम्बर 2018, 5:29 PM (IST)

नई दिल्ली। मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में स्पेशल एडिशन सीएलए अर्बन स्पोट्र्स को लॉन्च कर दिया है। ये पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। सीएलए 200 की कीमत 35.99 लाख रुपए और डीजल वेरिएंट सीएलए 200 डी की कीमत 36.99 लाख रुपए (दोनों कीमतें एक्स शोरूम) रखी गई है। स्टाइल अपडेट के साथ इनमें कई फीचर्स भी अपडेट किए गए हैं।

इनकी कीमत स्टैंडर्ड सीएलए 200 स्पोट्स एंड सीएलए 200 डी स्पोट्स ट्रिम से लगभग 1.8 लाख रुपए ज्यादा है।

नई कारों के बारे में बात करते हुए मर्सिडीज-बेंज के एमडी और सीईओ रोलेंड फोल्जर ने कहा कि नई सीएलए अर्बन स्पोर्ट में लग्जरी, बेहतरीन कम्फर्ट और स्पोर्टी अपील दी गई है। उन्होंने कहा कि सीएलए ने स्टाइल को पंसद करने वाले लोगों के दिलों में जगह बनाई है।

लुक और फीचर्स...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लुक और फीचर्स...
इसके लुक की बात करें तो यह रेगुलर मॉडल जैसा ही है। नई कार कॉस्मॉस बॉडी कलर, ब्लैक ट्रीटमेंट वाली ग्रिल के साथ लॉन्च हुई है।

फीचर की बात करें तो इसमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए 2 क्लाइमेट जोन वाला नया थर्मोट्रोनिक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंडिविजुअल टेम्परेचर, एयरफ्लो और एयर डिस्ट्रीब्यूशन कंट्रोल और कार्बन फिनिशिंग वाला रियर स्पॉयलर दिया गया है। इसके केबिन में रियर सेंटर वेंट्स दिए गए हैं। साथ ही फ्लोर मैट्स, डोर सिल्स पर ‘स्पोर्ट’ बैज लगा है।

इंजन...

ये भी पढ़ें - 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक

इंजन...
सीएलए 200 अर्बन स्पोर्ट में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 184 बीएचपी का पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

वहीं डीजल वेरिएंट में लगा 2.2 लीटर इंजन 136 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस कार का मुकाबला ऑडी ए3 से होगा।

ये भी पढ़ें - देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी