हिंदी राजभाषा पखवाड़े में हुई प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 सितम्बर 2018, 4:53 PM (IST)

धर्मशाला। भाषा एवं संस्कृति विभाग के कांगड़ा कार्यालय ने हिंदी राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला धर्मशाला में बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त कांगड़ा किरण भडाना ने की। इस कार्यक्रम में जिला कांगड़ा के विभिन्न स्कूलों से 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाषण, निबंध एवं प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त किरन भडाना ने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ने और लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण समर्पण से उसे साधने में जी जान लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस मौके भाषण प्रतियोगिता में दयानंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला की श्रेया पंडित ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकोह के दीपक दूसरा स्थान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फरसेटगंज की छात्रा आकृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंदरांगल की साक्षी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में पहला एवं दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकोह की छात्राओं क्रमशः प्रीति एवं कोमल तथा तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या धर्मशाला की शामली ने प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंदरांगल की छात्रा मधु देवी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रश्नोतरी में प्रथम पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पासू की छात्रा शिवांगी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या धर्मशाला की संगीता एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फरसेटगंज की शालिनी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान व और तीसरा पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फरसेटगंज की छात्रा सुनिधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र खनियारा के सहायक आचार्य डॉ. केवलराम, राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय धर्मशाला के सहायक प्राध्यापक हरीश कुमार एवं संस्कृत महाविद्यालय चामुडा की आचार्य अंजू शामिल रहीं।
इस दौरान जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगतियों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गेटी थियेटर शिमला में भाग लेने का अवयर मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे