विश्व मोबिलिटी शिखर समिट : पीएम मोदी ने दिया 7सी का फॉर्मूला

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 सितम्बर 2018, 1:01 PM (IST)

नई दिल्ली। देश में आज से पहला विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन मूव का आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में इस सम्मेलन का उद्घाटन किया है। इस मौके पर अरुण जेटली, नितिन गढकरी, पीयूष गोयल और रवि शंकर प्रसाद सहित कई केंद्रीय मंत्री हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में मोबिलिटी के भविष्य के लिए मेरा विजन 7 सी पर आधारित है। कॉमन, कनेक्टेड, कन्वीनिएंट, कंजेशन-फ्री, चाज्र्ड, क्लीन, कटिंग-एज है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आखिरकार भारत बढ़ रहा है। हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था हैं। हमारे शहर और कस्बे बढ़ रहे हैं।हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है। हम 100 स्मार्ट शहरों का निर्माण कर रहे हैं। हम सड़कों, हवाई अड्डों, रेल लाइनों और बंदरगाहों का निर्माण तेजी से कर रहे हैं।

पीएम ने अपने संबोधन में कहा, दुनिया के लिए भारत, स्टार्टअप हब बन चुका है। सप्लाई चेन को अधिक कारगर बनाने में GST का काफी योगदान रहा है। विज्ञान भवन में पीएम मोदी ने 7C कॉमन (साधारण), कनेक्टेड (संयुक्त), कनविनिएंट (सुविधाजनक), कन्जेस्चन-फ्री (भीड़ भाड़ से मुक्त), चार्ज्ड, क्लीन (साफ), और कटिंग एज (लाभदायक स्थिति) का मंत्र भी दिया ।

सम्मेलन में कई प्रमुख कंपनियों- महिंद्रा इलेक्ट्रिक, हीरो साइकिल्स, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, ओला, मारुति सुजुकी, होंडा, टोयोटा, बॉश, सन मोबिलिटी के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे