किमिको दाते के बाद अब नाओमी ओसाका ने कर दिखाया यह कमाल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 सितम्बर 2018, 5:53 PM (IST)

न्यूयॉर्क। जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए अपने करियर के पहले ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओसाका ने वर्ष के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन में महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी लेसिया सुरेंको को मात दी।

ओसाका ने क्वार्टर फाइनल में सुरेंको को केवल 58 मिनट के भीतर ही सीधे सेट में 6-1, 6-1 से मात देकर अंतिम-4 में जगह बना ली। जापान की 20 साल की खिलाड़ी ओसाका का सामना अब सेमीफाइनल में अमेरिका की मेडिसन कीज से होगा। पिछली बार की उपविजेता 14वीं वरीयता प्राप्त मेडिसन ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को 6-4, 6-3 से मात दी।

सुआरेज ने प्री क्वार्टर फाइनल में मारिया शारापोवा को हराया था। मैच के बाद 20 वर्षीय ओसाका ने कहा कि मैं बेहद घबराई हुई थी। मेरा शरीर कांप रहा था। इसलिए, मैं खुश हूं कि मैंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

20वीं वरीयता प्राप्त ओसाका वर्ष 1996 में किमिको दाते के विंबलडन सेमीफाइल में पहुंचने के बाद किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार में जगह बनाने वाली पहली जापानी खिलाड़ी हैं। गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में छह बार की चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स का सामना लात्विया की एनेस्तेशिया सेवास्तोवा से होगा।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता