अदालत में युवती को बचाने में शहीद हुए एसआई की पत्नी को 20 लाख का चैक दिया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 सितम्बर 2018, 5:50 PM (IST)

करनाल। रोहतक की अदालत से बाहर बयान देकर लौट रही युवती पर भाड़े के हत्यारों ने फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग में युवती को बचाते समय सब इंस्पेक्टर भी नरेन्द्र कुमार भी शहीद हो गए थे। हरियाणा पुलिस ने शहीद एसआई की पत्नी को आज 20 लाख रुपए की सहायता राशि का चैक भेंट किया।

पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार की धर्मपत्नी विना देवी को जिला पुलिस करनाल की ओर से 20,000,00 लाख रूपये का चैक सहायता स्वरूप दिया गया। यह पैसा जिला पुलिस के कर्मीयों द्वारा अपने वेतन मान से एकत्रित कर अपने स्वर्गीय साथी नरेन्द्र कुमार के परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई गई है। अगले माह भी पुलिस परिवार के वेतन मान से 20,000,00 रूपये एकत्रित कर आपके साथ जो 40,000,00 रूपये का वादा किया गया था, उसे पूरा किया जाएगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पूर्व भी हरियाणा सरकार और एच.डी.एफ.सी. बैंक की ओर से स्वर्गीय उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार के परिजनों को 60,000,00 सहायता राशि के रूप में पहले ही दिए जा चुके हैं। आज इस मौके पर निरीक्षक सतीष कुमार, वैलफेयर निरीक्षक कविता रीडर एस.पी. ए.एस.आई. सुषील कुमार, रीडर वैलफेयर ए.एस.आई. सुरेष मलिक, लेखा अधिकारी उप-निरीक्षक गुरनाम सिंह, ओ.एस.आई. चन्द्रपाल सिंह और पुलिस प्रवक्ता हैडकांस्टेबल अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।