सिलाई कार्य प्रशिक्षण के समापन पर निशुल्क दीं मशीनें

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 सितम्बर 2018, 4:11 PM (IST)

बूंदी। बैंक आफ बड़ौदा की ओर से प्रायोजित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बूंदी की ओर से आयोजित 30 दिवसीय सिलाई कार्य का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में 30 प्रशिक्षणर्थियों ने हिस्सा लिया।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शहरी आजीविका विकास बूंदी के जिला परियोजना अधिकारी ओ.पी. जैन थे। इस अवसर पर राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद बूंदी के जिला प्रबंधक नंदकिशोर शर्मा एवं वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श केन्द्र के सलाहकार एच.एल. मेघवंशी विशिष्ट अतिथि थे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ ही डे-एनयूएलएम एवं राजीविका के समूह की महत्ता बताते हुए समूह बनाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओ.पी.जैन ने संस्थान की एक विधवा प्रशिक्षणार्थी को निशुल्क सिलाई मशीन उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान किया। संस्थान निदेशक आर.डी.गुप्ता ने संस्थान की जानकारी देते हुए प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य नरेश जैन, संतोष एवं अर्जुन लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
बूंदी 2

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे