महिला सिपाही ने सरकारी आवास में आत्महत्या की

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 सितम्बर 2018, 2:37 PM (IST)

बांदा। बांदा जिले के कमासिन थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने थाना परिसर स्थित अपने सरकारी आवास में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सिलसिले में एसपी ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि कमासिन थाने में 14 मई, 2017 से तैनात महिला सिपाही कु. नीतू शुक्ला (25) ने थाना परिसर स्थित अपने सरकारी आवास में अपने दुपट्टे से छत के पंखे से फंदा लगा लिया। घटना उस समय हुई जब थानाध्यक्ष प्रतिमा सिंह थाने मंि ही अपने स्टाफ की एक बैठक ले रही थीं।
उन्होंने बताया कि महिला सिपाही कौशाम्बी जिले के मोहब्बतपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव की रहने वाली थी। अभी आत्महत्या के करणों का पता नहीं चल पाया है। थाना परिसर में आत्महत्या किए जाने को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने थानाध्यक्ष प्रतिमा सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे