CPL : कोलिन मुनरो की तूफानी पारी से जीता ट्रिनबागो नाइट राइडर्स

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 सितम्बर 2018, 12:52 PM (IST)

पोर्ट ऑफ स्पेन। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में आसान जीत दर्ज की। ट्रिनबागो ने यहां बुधवार को खेले गए टी20 मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 67 रन से मात दी।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो ने 20 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाए। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। हालांकि वे नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए। मैन ऑफ द मैच मुनरो ने 56 गेंदों पर 10 चौकों व चार छक्कों की मदद से 90 रन उड़ाए।

विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने 36 गेंदों पर चार चौकों व एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। कप्तान ड्वेन ब्रावो 12 रन पर आउट हुए। क्रिस लिन (0), ब्रेंडन मैकुलम (2), डेरेन ब्रावो (9) व सुनील नरेन (0) फ्लॉप रहे। सोहैल तनवीर व शेफर्ड ने 3-3 और ग्रीन ने एक विकेट झटका। इमरान ताहिर को एक भी सफलता नहीं मिली।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में गुयाना के बल्लेबाजों ने आत्मसमर्पण कर दिया। टीम 17.4 ओवर में 103 रन पर ही ढेर हो गई। आरएस प्राइमल ने 30 गेंदों पर तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 36 रन बटोरे। जेसन मोहम्मद ने 27, हेटमायेर ने 11 और शेफर्ड ने 10 रन का योगदान दिया। विकेटकीपर ल्यूक रोंची खाता भी नहीं खोल पाए। अली खान ने तीन, पियरे, ब्रावो व फवाद अहमद ने 2-2 और नरेन ने एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता