अवे गोल के नियम पर समीक्षा चाहते हैं यूरोपीयन क्लबों के कोच

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 05 सितम्बर 2018, 5:17 PM (IST)

न्योन (स्विट्जरलैंड)। यूरोप के शीर्ष स्तरीय कोचों ने यूईएफए से फुटबॉल प्रतियोगिताओं में इस्तेमाल होने वाले अवे गोल के नियम पर समीक्षा की मांग की है। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, कोचों का कहना है कि अवे गोल को स्कोर करना अब उतना मुश्किल नहीं रह गया है, जितना पहले हुआ करता था। यूईएफए के डिप्टी महासचिव जियोर्जियो मार्चेती ने इस बात की पुष्टि की है कि यूरोपीय महासंघ इस मामले पर चर्चा करेगा।

इस अवे गोल के इस्तेमाल से ही दो क्लबों के बीच औसत परिणाम के तहत नॉकआउट में पहुंचने वाले क्लब का फैसला किया जाता है। वार्षिक बैठक में अवे गोल की समीक्षा की मांग करने वाले कोचों में जुवेंतस के कोच मासिमिलियानो एलेग्री, नेपोली के कोच कार्लोस एंसेलोटी, आर्सेनल कोच उनाई एमेरी, रियल मेड्रिड कोच जुलेन लोपेतेगुई, मैनचेस्टर युनाइटेड कोच जोस मोरिन्हो, पेरिस सेंट जर्मेन के कोच थोमस तुशेल और आर्सेनल फुटबॉल क्लब के पूर्व कोच आर्सेने वेंगर शामिल थे।

मार्चेती ने कहा, कोचों का मानना है कि अवे गोल को स्कोर करना उतना मुश्किल नहीं रह गया है, जितना पहले कभी हुआ करता था। उन्हें लगता है कि इस नियम की समीक्षा होनी चाहिए और हम ऐसा करेंगे।

कोलंबिया के कोच पद पर बने रहने की चाह नहीं : पेकरमैन

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बोगोटा। कोलंबिया फुटबॉल टीम के कोच जोस पेकरमैन ने घोषणा कर कहा है कि वे राष्ट्रीय टीम के साथ नया करार नहीं करना चाहते हैं। पेकरमैन ने इसके साथ ही 2022 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए कोलंबिया टीम को शुभकामनाएं दी हैं। पेकरमैन ने कहा कि मुझे इस पद पर न बने रहने के लिए कहा गया है। आप खिलाडिय़ों को देखें और यह देखें कि उन्होंने क्या हासिल किया है? कोलंबिया को फीफा रैंकिंग में इतने ऊंचे स्तर पर देखना बेहद रोमांचक है।

हमने अपने लक्ष्यों को हासिल कर लिया है। पेकरमैन ने छह साल तक एक कोच के रूप में कोलंबिया की राष्ट्रीय टीम का मार्गदर्शन किया और उसे 2014 में हुए फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया। इस साल रूस में हुए विश्व कप में हालांकि, कोलंबिया की टीम का सफर असफलता से भरा रहा और इसी कारण उनके कार्यकाल पर सवाल भी खड़े हुए।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता