अमेरिकी ओपन : मैराथन क्वार्टर फाइनल में थीम से जीते नडाल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 05 सितम्बर 2018, 1:04 PM (IST)

न्यूयॉर्क। वल्र्ड नंबर-1 राफेल नडाल ने साल के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में खेले गए मैराथन मैच में जीत हासिल की। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, चार घंटे और 49 मिनट तक चले मैच में स्पेन के दिग्गज नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराया। मौजूदा विजेता नडाल ने पांच सेटों तक चले इस मुकाबले में थीम को 0-6, 6-4, 7-5, 6-7 (4-7), 7-6 (7-5) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

अपनी जीत के बाद नडाल ने कहा कि मैंने डोमिनिक से माफी मांगी और कहा कि वे आगे बढ़ते रहें। उनके पास मैच जीतने के लिए काफी समय है। इसमें कोई शक नहीं है कि उनके पास भविष्य में बहुत अवसर होंगे। अपने करियर में 17 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले नडाल का सामना अब सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो से शुक्रवार को होगा।

किशोरावस्था में सबसे मुश्किल समय देखा है : शारापोवा


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

न्यूयॉर्क। रूस की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा का कहना है कि अमेरिकी ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल से बाहर होने से भी अधिक मुश्किल समय उन्होंने अपनी किशोरावस्था में देखा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शारापोवा ने कहा कि किशोरावस्था में उनके पास कुछ ही डॉलर थे और भविष्य के लिए उनके पास कोई योजना नहीं थी। उल्लेखनीय है कि शारापोवा को अमेरिकी ओपन के अंतिम-16 दौर में स्पेन की खिलाड़ी कार्ला सुआरेज नवारो के हाथों हार का सामना कर बाहर होना पड़ा।

शारापोवा ने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया है। व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से मैंने अपने वर्चस्व को काफी मजबूती से कायम किया है। केवल 17 साल की उम्र में 2004 में विंबलडन का खिताब जीतने के साथ ही शारापोवा ने अपनी नई पहचान कायम कर ली थी। उन्होंने इसके बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन का खिताब भी जीता।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह