नर सेवा-नारायण सेवा के मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है सरकार : किशन कपूर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 सितम्बर 2018, 5:30 PM (IST)

धर्मशाला। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए आरंभ की गई गृहिणी सुविधा योजना देश की अपनी तरह की पहली योजना है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में हर गरीब परिवार को गैस कनेक्शन मिले। हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कांगड़ा जिला में इस साल 7616 परिवार लाभान्वित होंगे। आवेदनों की संख्या को ध्यान में रख कर और परिवारों को भी इसमें जोड़ा जा सकता है। इस योजना से प्रदेश के 1 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर मंगलवार को धर्मशाला में लायंस क्लब भवन में आयोजित हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके 40 परिवारों की गृहिणियों को एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडरों की जमा राशि और गैस चूल्हे के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। इसके लिए सरकार हर गैस कनेक्शन पर 3500 रुपए का खर्च वहन कर रही है।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि वे नर सेवा को नारायण सेवा मानते हुए अपना काम पूरी ईमानदारी और सेवाभाव से कर रहे हैं। भ्रष्टाचार एवं भय मुक्त प्रशासन सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने, उचित मूल्य की दुकानों पर सबसे बढ़िया गुणवत्ता के खाद्य उत्पाद उपलब्ध करवाए जाने, डिपूओं में दिए जाने वाले तेल व रिफाइंड की आपूर्ति के लिए टैंडर करने और शीघ्र ही डिपुओं में तेल उपलब्ध करवाने, स्थानीय उद्यम को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना शुरू करने के बारे में जानकारी दी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत चिकित्सा संस्थान में प्रसव कराने पर दी जाने वाली 700 रुपए की राशि के अतिरिक्त अस्पताल में जन्मे सभी नवजात शिशुओं को 1500 रुपए मूल्य की ‘नव आगंतुक किट’ भी दिए जाने की बात कही।

ये भी पढ़ें - अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल, एसडीएम धर्मेश रमोत्रा, खण्ड विकास अधिकारी अभिनीत, जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप वरवाल, अधिशासी अभियन्ता विकास बख्शी, ऐरिया मैनेजर खेम चन्द, जनजातीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश जरयाल, प्रदीप कुमार युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश कुमार, अशोक एंडी, सुभाष चडलू, अनिल गैस एजेंसी की मुख्य प्रबंधक रितू सरोत्री, आलोक बालिया, सह मीडिया प्रभारी नरेन्द्र पठानिया, शमशेर सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में हितधारक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!