हरियाणा सरकार ने दिए 5 करोड़ 16 लाख 17 हजार 950 रुपए... पढ़े कौनसी है योजना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 सितम्बर 2018, 4:50 PM (IST)

पंचकूला। हरियाणा सरकार की ओर से जिला समाज कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत नवंबर 2014 से अब तक कुल 5 करोड़ 16 लाख 17 हजार 950 रुपए की राशि वितरित की गई।
पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं-वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, विधवा पेंशन तथा अन्य पेंशनों के तहत नवंबर 2014 से अब तक जिला में 2 करोड़ 11 लाख 51 हजार 200 रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है। इसी प्रकार राजीव गांधी परिवार बीमा योजना के तहत 2 करोड़ 29 लाख 21 हजार 250, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत 26 लाख 20 हजार, दिव्यांग स्कॉलरशिप के तहत 22 लाख 39 हजार 500, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत 19 लाख, इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत 7 लाख 86 हजार रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।
मुकुल ने बताया कि इस कुल राशि में से कालका विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत अब तक 2 करोड़ 6 लाख 47 हजार 180 रुपए, राजीव गांधी परिवार बीमा योजना के तहत 91 लाख, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत 10 लाख 40 हजार, दिव्यांग स्कालरशिप के तहत 89 लाख 58 हजार, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत 7 लाख तथा इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत कालका विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 14 हजार 400 रूपए की राशि वितरित की जा चुकी है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उपायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत अब तक 3 करोड़ 9 लाख 70 हजार 770 रुपए, राजीव गांधी परिवार बीमा योजना के तहत 1 करोड़ 38 लाख 21 हजार 250, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत 15 लाख 80 हजार, दिव्यांग स्कॉलरशिप के तहत 13 लाख 43 हजार 700, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत 12 लाख तथा इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत कालका विधानसभा क्षेत्र में 47 हजार 1600 रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।