भारत के खिलाफ ऐसे पहले नंबर पर आए सैम कुरैन, ये हैं टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 सितम्बर 2018, 4:18 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने अपनी धरती पर जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। वह साउथम्पटन में खेले गए चौथे टेस्ट में 60 रन से जीत दर्ज करने के साथ ही 3-1 से आगे हो गया है। इसी सीरीज में डेब्यू करने वाले सैम कुरैन ने हरफनमौला खेल से जीत में अहम भूमिका निभाई है। बाएं हाथ के ऑलराउंडर कुरैन के चार टेस्ट में 271 रन और 10 विकेट हैं।

कुरैन ने बल्लेबाजी का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। कुरैन ने भारत के खिलाफ एक सीरीज में 8वें (सिक्स्थ डाउन) या इससे नीचे उतरकर खेलते हुए सर्वाधिक 251 रन बना लिए हैं। कुरैन ने इस सीरीज में अभी तक पांच पारियां खेली हैं और वे हर बार 20 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर दिवंगत केविन कुरैन के 20 वर्षीय बेटे सैम एक वनडे भी खेल चुके हैं।

अब हम देखेंगे भारत के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में 8वें नंबर या इससे नीचे उतरकर सर्वाधिक रन जुटाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डेनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड)

कब : वर्ष 2009
कहां : न्यूजीलैंड
टेस्ट : 3
पारियां : 5
रन : 220
औसत : 55.00
टॉप स्कोर : 118 रन

इयान स्मिथ (न्यूजीलैंड)

कब : वर्ष 1998
कहां : भारत
टेस्ट : 3
पारियां : 6
रन : 201
औसत : 33.50
टॉप स्कोर : 79 रन

मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज)

कब : वर्ष 1983
कहां : भारत
टेस्ट : 5
पारियां : 6
रन : 190
औसत : 31.66
टॉप स्कोर : 92 रन


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

महमूदुल्ला (बांग्लादेश)

कब : वर्ष 2010
कहां : बांग्लादेश
टेस्ट : 2
पारियां : 4
रन : 185
औसत : 61.66
टॉप स्कोर : नाबाद 96 रन

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)

कब : वर्ष 2011
कहां : इंग्लैंड
टेस्ट : 4
पारियां : 4
रन : 182
औसत : 60.66
टॉप स्कोर : नाबाद 74 रन

नोट : न्यूजीलैंड के इयान स्मिथ ने भी वर्ष 1990 में अपने ही घर में दो टेस्ट में 182 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह