रिटायर्ड दारोगा की हत्या मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पुलिस से मांगा जवाब

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 सितम्बर 2018, 2:11 PM (IST)

इलाहाबाद। रिटायर्ड दरोगा की सरेआम पीट-पीटकर हत्या के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद पुलिस से जवाब-तलब किया है। हाई कोर्ट ने यह भी पूछा है कि इस मामले में अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है।

पड़ोसी दबंगों ने रिटायर्ड दरोगा अब्दुल समद ख़ान पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। इस दौरान लोग वहां से आते-जाते रहे, लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था। आरोपी पड़ोसी जुनैद अपराधिक प्रवृति का है और उसने रिटायर्ड दारोगा को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी अभी फरार हैं। हाई कोर्ट ने इसे गंभीर मानते हुए पुलिस से पूछा है कि आरोपी अारोपी अभी तक क्यों नहीं पकड़े गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे