पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ाने पर यशवंत सिन्हा ने सरकार पर साधा निशाना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 सितम्बर 2018, 1:54 PM (IST)

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र सरकार की खूब आलोचना की और इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन नहीं किए जाने पर निराशा जताई। सरकार की आर्थिक नीतियों के धुर विरोधी रहे सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतें बढ़ रही हैं और रोजाना हर दिन कीमतें नई ऊंचाईयों पर पहुंच रही हैं। विपक्षी दल सडक़ों पर क्यों नहीं उतर रहे हैं? वे किस बात का इंतजार कर रहे हैं?’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता की टिप्पणियां देश भर में पहले से अभूतपूर्व स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों के होने के बावजूद मंगलवार को लगातार 10वें दिन कीमतें बढऩे के बाद आई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 78.84 रुपये प्रति लीटर बिके पेट्रोल के मुकाबले अब पेट्रोल 79.15 रुपये प्रति लीटर बिका।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे