हानिकारक कैमिकल से बनाया जा रहा था नकली दूध, एक टैंकर जब्त, दो गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 सितम्बर 2018, 1:45 PM (IST)

भरतपुर। जिले के बयाना शहर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में सिंथेटिक दूध बनाने के कारखाने पर छापेमारी की कार्रवाई की है।नकली दूध बनाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बयाना पुलिस ने नकली दूध बनाते हुए दो मजदूरों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से एक टैंकर नकली दूध का जब्त किया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कारखाने में भारी मात्रा में दूध बनाने का पाउडर व हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता था, जिसे जब्त किया गया है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे