अमेरिकी ओपन : जॉन मिलमैन ने फेडरर को हरा किया धमाका

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 सितम्बर 2018, 1:22 PM (IST)

न्यूयॉर्क। स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर को साल के चौथे ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन ने उन्हें मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वल्र्ड नम्बर-55 मिलमैन ने वल्र्ड नम्बर-2 फेडरर को 3-6, 7-5, 7-6 (7), 7-6 (3) से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

फेडरर के टेनिस करियर में यह दूसरी बार है जब किसी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने उन्हें मात दी हो। आखिरी बार उन्हें 1999 में पैट राफ्टर ने हराया था। उस वक्त फेडरर सिर्फ 18 साल के थे। मिलमैन के खिलाफ फेडरर ने शुरुआत तो अच्छी की। उन्होंने पहला सेट आसानी से जीता, लेकिन उसके बाद मिलमैन ने अपने खेल का स्तर बढ़ाते हुए बाजी मार ली। मिलमैन ने कोर्ट के दोनों ओर शानदार शॉट लगा फेडरर का सफर थाम दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मिलमैन ने जीत के बाद कहा कि मैं फेडरर की बहुत ज्यादा इज्जत करता हूं और उन्होंने खेल के लिए बहुत कुछ किया है। वे हमेशा मेरे हीरो रहे हैं और आज वे सचमुच अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे थे, लेकिन हां, मेरे लिए ये अच्छा रहा। मिलमैन का सामना अब 13 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक से होगा। जोकोविक ने पुर्तगाल के जोआओ सोउसा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-3 से मात दी।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता