निजाम संग्रहालय में चोरी, करोड़ों रु. की ऐतिहासिक और बेशकीमती वस्तुएं गायब

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 सितम्बर 2018, 11:59 AM (IST)

हैदराबाद। पुरानी हवेली स्थित निजाम संग्रहालय से करोड़ों रुपए कीमत की कई ऐतिहासिक और बेशकीमती वस्तुएं गायब हो गई हैं। इन वस्तुओं में 2 किलो वजन का सोने का टिफिन बॉक्स, जवाहरात जड़ा कप, हीरा और पन्ना शामिल हैं। ये ऐतिहासिक वस्तुएं सातवें निजाम ओस्मान अली खान बहादुर की थीं। इस संबंध में मीर चौक पुलिस स्टेशन में म्यूजियम के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर शौकत हुसैन की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। हुसैन ने कहा है कि जब म्यूजियम खोला गया तो एक ताला टूटा हुआ था और कई सामान गायब थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संग्रहालय के अधिकारियों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सोमवार को बताया कि संग्रहालय की तीसरी दीर्घा से चोरी की यह घटना हुई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जानकारी मुताबिक, चोर दो फीट चौड़े वेन्टिलेटर से म्यूजियम मे घुसे और रस्सी के सहारे नीचे उतरे। जिस वक्त चोरी हुई सीसीटीवी कैमरा डिसकनेक्टेड था।

ये भी पढ़ें - अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली