स्पेनिश लीग : बार्सिलोना ने हूएसका को दी 8-2 से करारी शिकस्त

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 सितम्बर 2018, 11:47 AM (IST)

बार्सिलोना। स्पेनिश फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना ने रविवार को लीग के तीसरे दौर के मुकाबले में हुएसका को 8-2 से करारी शिकस्त दी। मैच के पहले हाफ में हुएसका ने बार्सिलोना की कमियों को उजागर किया और स्कोर 3-2 रहा। लियोनल मेसी और लुइस सुआरेज ने मेजबान टीम के लिए गोल दागे।

जॉर्ज पुलिडो के आत्मघाती गोल ने बार्सिलोना को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने दमदार खेल दिखाया और मेहमान टीम के डिफेंस में मौजूद खिलाड़ी मौजूदा चैम्पियन के आक्रमण को रोक नहीं पाए। ओउसमान डेम्बेले ने 48वें मिनट में अपना पहला गोल दागा।

इसके बाद इवान रेकेटिक (52वें मिनट), मेसी (61वें मिनट) और जॉर्डी आल्बा (81वें मिनट) गोल करते हुए बार्सिलोना को मजबूत स्थिति में पहुंचा। मैच के अंतिम क्षणों में सुआरेज (93वें मिनट) ने पेनल्टी के जरिए बार्सिलोना का आठवां गोल किया। एक अन्य रोमांचक मुकाबले में रियल बेतिस ने चिर-प्रतिद्वंद्वी सेविला को 1-0 से हराया। बेतिस के लिए मैच का एकमात्र गोल 80वें मिनट में जोआक्विम सांचेज ने हेडर के जरिए किया।

‘स्पेन की टीम में शामिल न होने पर हैरान हूं’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बार्सिलोना। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के डिफेंडर जॉर्डी आल्बा का कहना है कि वे आगामी दोस्ताना मुकाबलों के लिए स्पेन की टीम से बाहर किए जाने पर हैरान हैं। आल्बा इस वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप में स्पेन की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे। स्पेनिश अखबार मार्का ने आल्बा के हवाले से बताया, राष्ट्रीय टीम में न बुलाए जाने पर मुझे हैरानी हुई। सबलोग जानते हैं कि यह फैसला कोच का है और मुझे इसका सम्मान करना चाहिए।

मुझे नहीं पता कि मैं क्यों टीम में शामिल नहीं हूं, मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन मुझे वालेंसिया में खेलते समय 2012 यूरोपीय चैम्पियनशिप में भी भाग लेने की उम्मीद नहीं थी लेकिन मैं टीम का हिस्सा बना। आल्बा ने कहा, मैं अगर अच्छा प्रदर्शन करूं तो टीम में वापसी कर सकता हूं। अभी मार्कस आलेंसो और जोसे गाया टीम में शामिल किए गए हैं और यह दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता