विराट कोहली इनसे आगे निकले, टॉप-10 में आने वाले पहले भारतीय

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 सितम्बर 2018, 3:50 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में 60 रन की हार के साथ ही भारत के हाथों से 5 मैच की टेस्ट सीरीज निकल गई है। वह 1-3 से पीछे हो गया है। हालांकि टेस्ट के चौथे दिन रविवार को एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी, लेकिन कप्तान विराट कोहली के आउट होते ही उम्मीदों पर पानी फिर गया। 22 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कोहली (58) और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (51) ने चौथे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की।

कोहली ने 130 गेंदों पर चार चौके जमाए। इसके साथ ही कोहली के कप्तान के रूप में 39 टेस्ट में 4000 रन हो गए। वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं, जबकि कुल 10 कप्तानों के खाते में यह कमाल है। कोहली का औसत 65.57 है। वे 9 अर्धशतक और 16 शतक लगा चुके हैं। टॉप स्कोर 235 रन है।

अब हम देखेंगे टेस्ट में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन जुटाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका, आईसीसी)

टेस्ट : 109
रन : 8659
औसत : 47.83
50/100 : 36/25
टॉप स्कोर : 277 रन

एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट : 93
रन : 6623
औसत : 50.94
50/100 : 36/15
टॉप स्कोर : 205 रन

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट : 77
रन : 6542
औसत : 51.51
50/100 : 35/19
टॉप स्कोर : 209 रन


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज)

टेस्ट : 74
रन : 5233
औसत : 51.30
50/100 : 27/14
टॉप स्कोर : नाबाद 242 रन

स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)

टेस्ट : 80
रन : 5156
औसत : 40.59
50/100 : 31/8
टॉप स्कोर : नाबाद 274 रन

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह