प्रीमियर लीग : चेल्सी ने बोर्नमाउथ को हरा दर्ज की लगातार चौथी जीत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 सितम्बर 2018, 12:53 PM (IST)

लंदन। चेल्सी फुटबॉल क्लब ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के चौथे दौर के एक कड़े मुकाबले में शनिवार को यहां बोर्नमाउथ को 2-0 से हराते हुए इस सीजन की लगातर चौथी जीत दर्ज की। बीबीसी के अनुसार, इस जीत के बाद चेल्सी तालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। वह शीर्ष पर मौजूद लिवरपूल से गोल अंतर से पीछे है।

पूरे मैच के दौरान चेल्सी ने गेंद पर अधिक नियंत्रण बनाते हुए मेहमान टीम के गोल पर कई हमले किए लेकिन पहले हाफ में वह गोल करने में कामयाब नहीं हो पाया। मेजबान टीम ने मैच के दौरान 73 प्रतिशत बॉल पजेशन रखी। दूसरे हाफ में भी चेल्सी ने दमदार शुरुआत की और विपक्षी टीम के बॉक्स के पास लगातार हलचल मचाई।

72वें मिनट में फॉरवर्ड खिलाड़ी प्रेडो को बॉक्स के बाहर गेंद मिली और उन्होंने शानदार गोल करते हुए चेल्सी को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच के 85वें मिनट में बेल्जियम के ईडन हैजार्ड ने विपक्षी डिफेंडर को छकाते हुए दूसरा गोल दागा और मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

करीबी मुकाबले में लिवरपूल ने लेस्टर को हराया

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के चौथे दौर के एक करीबी मुकाबले में लिवरपूल ने लेस्टर सिटी को 2-1 से शिकस्त दी। इस जीत के बाद लिवरपूल तालिका में पहले पायदान पर बना हुआ है। दोनों टीमों के बीच पूरे मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन पहले हाफ में किए दो गोल की बदौलत लिवरपूल जीत दर्ज करने में कामयाब रहा।

वर्ष 1990 के बाद पहली बार लिवरपूल किसी सीजन के शुरुआती चार मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है। लिवरपूल ने मैच की दमदार शुरुआत की और फॉरवर्ड सादियो माने ने 10वें मिनट में ही गोल करके मेहमान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पहले हाफ में लिवरपूल ने अपने बेहतरीन खेल को जारी रखा।

45वें मिनट में स्ट्राइकर रोबटरे फिर्मिनो ने गोल दागते हुए लिवरपूल की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद, दूसरे हाफ में दोनों टीमों की बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 63वें मिनट में मेहमान टीम के गोलकीपर एलिसन बेकर ने पास देने में गलती की और राचिड घेजल ने गोल करके गोल के अंतर को कम किया। मैच के अंतिम क्षणों में लेस्टर ने बराबरी करने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह