मोहम्मद सिराज ने लिए 8 विकेट, ऑस्ट्रेलिया-ए 243 रन पर सिमटी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 सितम्बर 2018, 11:18 AM (IST)

बेंगलुरू। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (59/8 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने पहले गैर-अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया-ए की पहली पारी को 243 रन पर समेट दिया।

इंडिया-ए ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 12 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 41 रन बना लिए थे और वह अभी मेहमान टीम के स्कोर से 202 रन पीछे है जबकि उसके पूरे 10 विकेट शेष हैं। रविकुमार समर्थ 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 और मयंक अग्रवाल 35 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया-ए ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम उस्मान ख्वाजा (127) के बेहतरीन शतक के बावजूद 243 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ख्वाजा ने 228 गेंदों पर 20 चौके जड़े। मार्नस लाबुसचांज ने 105 गेंदों पर 11 चौके लगाए और 60 रन की पारी खेली। कुर्टिस पेटरसन ने 31 रन का योगदान दिया। मेहमान टीम के सात बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच सके। सिराज के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 63 रन पर दो विकेट लिए। कुलदीप इंग्लैंड दौरे पर टी20 व वनडे सीरीज के बाद एक टेस्ट खेलकर स्वदेश लौटे हैं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता