अमेरिकी ओपन : क्वितोवा उलटफेर की शिकार, सबालेंका चौथे दौर में

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 सितम्बर 2018, 6:52 PM (IST)

न्यूयॉर्क। बेलारूस की 20 वर्षीय अर्यना सबालेंका ने यहां जारी साल के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में उलटफेर करते हुए चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को मात देकर चौथे दौर मे प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सबालेंका इससे पहले किसी भी ग्रैंडस्लैम में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थीं। उन्होंने शनिवार को क्वितोवा को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से मात दी।

सबालेंका ने 20, जबकि चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने 35 अनफोर्स एरर किए। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पहले पायदान पर मौजूद सिमोना हालेप, नंबर-2 केरोलाइन वाजनियाकी और चौथे स्थान पर काबिज एंजेलिक कर्बर पहले ही उलटफेर की शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। क्वितोवा के हारने के कारण महिला एकल वर्ग की शीर्ष 13 में से 10 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। चौथे दौर में सबालेंका का सामना नेओमी ओसाका से होगा।

ज्वेरेव को हराकर कोलश्राइबर चौथे दौर में

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

न्यूयॉर्क। जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर ने हमवतन एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-7, 6-4, 6-1, 6-3 से हराकर अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। वल्र्ड नंबर-34 कोलश्राइबर ने शनिवार को खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में दूसरे सेट को 6-4 से जीता। चौथी सीड ज्वेरेव ने पहला सेट टाईब्रेकर में 7-6 से जीता। लेकिन कोहश्राइबर ने अगले तीन सेट को जीतकर ज्वेरेव के खिलाफ एक नया उलटफेर किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलश्राइबर का सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता