Live चौथा टेस्ट : 245 रन के लक्ष्य में भारत ने खोए 4 विकेट

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 सितम्बर 2018, 3:49 PM (IST)

साउथम्पटन। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां रोज बाउल स्टेडियम में रविवार को पांच मैच की सीरीज के चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। लंच के बाद अंतिम समाचार मिलने तक 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के दूसरी पारी में 53 ओवर में 126 /4 रन हो गए थे। विराट कोहली (58) रन बनाकर आउट हो गए हैं। हार्दिक पांड्या () व अजिंक्य रहाणे (44) क्रीज पर हैं।



इससे पहले आज इंग्लैंड की दूसरी पारी 96.1 ओवर में 271 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने सुबह अपनी पारी 260/8 रन से आगे शुरू की। मोहम्मद शमी को चार, ईशांत शर्मा को दो और रविचंद्रन अश्विन व जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला। दो बल्लेबाज रन आउट हुए। विकेटकीपर जोस बटलर ने 69, सैम कुरैन ने 46, कीटन जेनिंग्स ने 36 और बेन स्टोक्स ने 30 रन बनाए।

शुक्रवार को भारत की पहली पारी 273 रन पर ढेर हो गई थी। चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 132 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 46, शिखर धवन ने 23, लोकेश राहुल ने 19, ईशांत शर्मा ने 14 और अजिंक्य रहाणे ने 11 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज दोहरे अंकों में नहीं पहुंच पाए। मोईन अली ने पांच, स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन और सैम कुरैन व बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। सैम कुरैन ने सर्वाधिक 78 और मोईन ने 40 रन की पारी खेली। बुमराह ने तीन, ईशांत, मोहम्मद शमी व रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 और हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट लिया। इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे