कप्तान विराट इस ब्रांड का पीते हैं पानी, जानिए-इन कंपनियों के एक लीटर पानी की कीमत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 सितम्बर 2018, 3:44 PM (IST)

नई दिल्ली। पानी अमूल्य है। पानी बचाने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च करती है। जब प्यास लगी हो और पीने के लिए पानी नहीं हो, तभी हमें पानी का असली मूल्य समझ में आता है। अक्सर देखते है कि सफर के दौरान जब भी हमें प्यास लगती है तो आम तौर पर हमसभी पानी की बोलत खरीद लेते हैं और अपनी प्यास बुझा लेते हैं। वैसे तो जो आप पानी पीते है उसकी एक लीटर की कीमत आमतौर पर 20 रुपए होती है।

वहीं कुछ लोगों को तो 20 रुपए की पानी की बोतल भी काफी महंगी लगती है। अक्सर लोग कहते है कि ये बोतल तो बाजार में 15 रुपए में मिल रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश में कुछ ऐसे भी लोग है, जो कपड़े या फिर खाने पर नहीं बल्कि पीने के पानी पर ही हजारों रुपए खर्च कर देते है।

जी हां, ये ऐसे लोग है, जो अपने शौक के लिए महंगी शराब तो पीते ही है, लेकिन एक बोतल पानी के लिए भी 1500 रुपए से 1700 रुपए तक खर्च करने की हैसियत रखते है। बता दे, भारत में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो 1700 रुपए में एक लीटर पानी बेचती हैं।

आज हम आपको ऐसे ही पांच सबसे महंगे पानी के ब्रॉंन्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके एक लीटर के लिए ही लोग हजारों रुपए खर्च कर देते हैं। आइए उन ब्रांडों के बारे में जानते है।

वॉस आर्टेसियन...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वॉस आर्टेसियन...
यह नॉर्वे की कंपनी है और भारत में इसकी डिमांड ऐसे लोग करते हैं, जो विदेशों से भारत घूमने के लिए आते हैं। इस ब्रांड का पानी ज्यादातर बड़े होटलों में ही मिलती है। जिसके एक लीटर की बोतल के लिए लोग 1700 रुपए चुकाते हैं।

एवियन नैचुरल मिनरल वाटर...

ये भी पढ़ें - भारतीय वैज्ञानिक का दावा, यहां रहते हैं एलियंस

एवियन नैचुरल मिनरल वाटर...
इसके बाद दूसरे नंबर स्विटजरलैंड की यह कंपनी है, जिसका एक लीटर पानी पीने के लिए लोग 500 रुपए आसानी से खर्च कर देते हैं। जानकारी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इसी ब्रांड का पानी पीते हैं।

एक्वा पन्ना...

ये भी पढ़ें - जिगर और दिल चाहिए यहाँ जाने के लिए

एक्वा पन्ना...
एक्वाफिना जैसे लगने वाले नाम की यह बोतल भी काफी महंगी मिलती है। इसकी 750 मिली की एक बोतल खरीदने के लिए लोगों को 165 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

पेरियर स्पारक्लिंग वाटर...

ये भी पढ़ें - दिमाग घुमा देंगी दुनिया की ये अजीबो गरीब बिल्डिंग्स की तस्वीरें

पेरियर स्पारक्लिंग वाटर...
यह कंपनी भी स्विटजरलैंड की है और इस ब्रांड का एक लीटर पानी आपको 360 रुपए में मिलेगा। ज्यादातर होटलों में यह पानी की बोतल आसानी से मिल जाती है।

वीन...

ये भी पढ़ें - यहां के पुरुषों को लगी यह लत, परेशान पत्नियां दे रही हैं तलाक

वीन...
यह कंपनी फिनलैंड की है और इस ब्रांड का पानी भारत में भी आसानी से कई जगहों पर मिल जाता है। जिसकी 750 मिली की एक बोतल के लिए लोग 60 रुपए आसानी से खर्च कर देते हैं।

ये भी पढ़ें - क्या आपको पता है मोदी का ये Secret!