CPL : मुनरो के दम पर जीता ट्रिनबागो, सेंट किट्स के गेल हुए फेल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 सितम्बर 2018, 1:42 PM (IST)

बासेटेरे। वेस्टइंडीज में जारी टी20 टूर्नामेंट कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने आसान जीत दर्ज की। ट्रिनबागो ने शनिवार को यहां खेले गए मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 46 रन से करारी मात दी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो ने 20 ओवर में चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

मैन ऑफ द मैच न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने सर्वाधिक नाबाद 76 रन ठोके। उन्होंने 50 गेंदों पर तीन चौके व पांच छक्के उड़ाए। मुनरो व एक अन्य कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने तीसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। मैकुलम ने 33 गेंदों पर दो चौकों व इतने ही छक्कों की मदद से 35 रन जुटाए।

कप्तान ड्वेन ब्रावो ने आखिर में तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 11 गेंदों पर एक चौके व पांच छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बटोरे। उनके भाई डेरेन ब्रावो व क्रिस लिन ने 18-18 और सुनील नरेन ने 6 रन बनाए। अल्झारी जोसेफ ने दो और शेल्डन कॉटरेल व कार्लोस ब्रेथवेट ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में सेंट किट्स की टीम 20 ओवर में 153 रन तक ही पहुंच पाई। सलामी बल्लेबाज एविन लेविस ने 37 गेंदों पर दो चौकों व पांच छक्कों की बदौलत 52 रन ठोके। कप्तान व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल सिर्फ 9 रन ही बना सके। विकेटकीपर थॉमस ने 23, ब्रेथवेट ने 21 और वान डर डुसेन ने 11 रन की पारी खेली। बेन कटिंग 9 रन ही बना सके। फिलिप ने तीन, फवाद अहमद ने दो और अलि खान व ब्रावो ने 1-1 विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता