FIR पर वाड्रा बोले- चुनावी मौसम है, असली मुद्दो से ध्यान भटकाने की कोशिश

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 सितम्बर 2018, 09:10 AM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुग्राम जमीन मामले में एफआईआर दाखिल होने के बाद उन्होंने पहली प्रतिक्रिया दी है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि ये चुनावों का मौसम है और तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। दशकों पुराने मुद्दे को दोबारा उठाकर लोगों के असली मद्दों से ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा है। इसमें नया क्या है।

आपको बता दें कि गुरुग्राम जमीन घोटाला मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हूडा का भी नाम है। गुरुग्राम में जमीन घोटाले के आरोप में वाड्रा के खिलाफ पहली बार केस दर्ज हुआ है। गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में स्काईलाइट कंपनी ने डीएलएफ से लोन लेकर साढ़े सात करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी और जमीन का लैंड यूज बदलने के बाद 58 करोड़ रुपये में बेच दी थी। डील के वक्त स्काईलाइट कंपनी में रॉबर्ट वाड्रा डायरेक्टर थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे