जयपुर में भी हुई इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 सितम्बर 2018, 9:20 PM (IST)

जयपुर। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुल 650 शाखाओं तथा 3 हजार 250 सेवा-केंद्रों पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जयपुर में भी पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बिड़ला सभागार जयपुर में किया। इस अवसर पर बिड़ला सभागार में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम को स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से एक विशेष आवरण भी जारी किया।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शुभारंभ अवसर पर कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत करके डाक विभाग को महत्वपूर्ण पहचान दी है। डाक विभाग के पुराने विश्वास को मजबूत करके डाक विभाग को आर्थिक मजबूती प्रदान की है। इस बैंक के द्वारा लोग अब सिर्फ अपने अंगूठे के माध्यम से अपने पैसे का लेन-देन कर सकेंगे। कर्नल राठौड़ ने कहा कि देश में गांवों की अर्थव्यस्था को मजबूत करने के लिए बैंक की पहुंच गांवों तक होगी। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने एलान किया था कि हर भारतीय का खाता हो उसी कड़ी में आज आगे बढ़ते हुए डाक विभाग द्वारा डाकियों के जरिये बैंक सुविधा हर घर तक पहुंचाई जाएगी।
कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि हर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे, इसके लिए इस बैंक की आज शुरुआत की जा रही है। इससे हर व्यक्ति जुड़कर आर्थिक रूप से मजबूत हो, क्योंकि अंतिम छोर का व्यक्ति मजबूत होगा तभी देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 तक बैंक की 1.55 लाख शाखाएं खोली जाएंगी। प्रधानमंत्री और सरकार द्वारा देश को आर्थिक मजबूती दी जा रही है।
कर्नल राठौड़ ने कहा कि मुद्रा लोन के अंतर्गत 10 लाख लोगों को 4.5 लाख करोड़ रुपए के लोन दिए गए हैं, जिनमें 90 प्रतिशत लोन 50 हजार रुपए से कम के दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश में निरंतर नई शुरुआत से देश को मजबूती दी जा रही है। सभी संकल्प लें कि अपने साथ अपने आसपास के लोगों को इससे जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार दोनों की है।

ये मिलेंगी सुविधाएं




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में अत्याधुनिक तकनीकी युक्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जिसमें पेपरलैस खाता खोला जाएगा तथा ग्राहक घर बैठे अपने खाते से पोस्टमैन के माध्यम से धनराशि निकाल सकेंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ग्राहकों के लिए आईएमपीएस, आरटीजीएस, एनईएफटी के माध्यम से मनी-ट्रांजेक्शन की सुविधा रहेगी तथा बैंक खाते में न्यूनतम राशि रखने की कोई बाध्यता नहीं रहेगी।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा ऋण, निवेश और बीमा जैसी सेवाएं भी आम जनता को मुहैया करवाई जाएंगी। आधार नम्बर का उपयोग करते हुए और क्यूआर कोड के माध्यम से ग्राहक सभी प्रकार के डिजिटल भुगतान कर पाएंगे यह पूर्ण रूप से सुरक्षित होगा। इस अवसर पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी, पोस्टमास्टर जनरल बीबी दवे सहित अन्य अधिकारी, लाभार्थी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल