कोलकाता:  बैंककर्मी की हत्या के मामले में 1 गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 सितम्बर 2018, 6:28 PM (IST)

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में मिले मानव अंग एक बैंककर्मी के थे, जिसकी नृशंस हत्या के जुर्म में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति शेख शमसुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। उसने एक लाख से ज्यादा रुपये का ऋण लिया था।’’ एक बोरे में मृतक का धड़ मिलने के बाद पुलिस ने एक छोटे व्यापारी शमसुद्दीन पर अपना ध्यान केंद्रित किया।

बैंक के लिए ऋण वसूली का काम करने वाले बैंककर्मी पार्थ चक्रवर्ती (26) ने शमसुद्दीन से संपर्क किया था। शमसुद्दीन ने कहा कि वह ऋण नहीं चुका सका और उनके बीच हल्की झड़प हुई। इसके बाद चक्रवर्ती को शमसुद्दीन की वर्कशॉप के अंदर बुलाया गया, जहां उसकी हत्या कर दी गई और उसके शव को छोटे हिस्सों में काटकर ठिकाने लगाने के लिए एक बोरे में रख दिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। निजी बैंक के अन्य कर्जदारों से पार्थ द्वारा इकट्ठा किया गया तीन लाख रुपया भी बरामद कर लिया गया है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता पता करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ नदिया जिला निवासी चक्रवर्ती 30 अगस्त को लापता हो गया था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे